व्यापार
JIO की ओर से इतना बड़ा तोहफ,
MUMBAI: दिवाली पर JIO आपकी झोली खुशियों से भरने वाला है। JIO के इस ऐलान से हो सकता है दूसरी कंपनियों को बुखार चढ़ जाए। रिलायंस JIO साल भर और फ्री में अपनी सर्विस देने वाला है।
रिलायंस जियो ने एप्पल के साथ सांठ-गांठ कर ली है और एप्पल वाले यूजर्स के लिए एक छप्पर फाड़ योजना ले आया है। इनको एक साल एक्सट्रा मिलने वाला है, जिसमें ये जियो की फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
इस एक साल की सर्विस का करीब 18 हजार रुपये रेट बैठ रहा है। जो फुटकर में एक-दो फोन खरीद रहे हैं उनके लिए सर्विस पूरी-पूरी फ्री है। वहीं अगर कोई कंपनी अपने यूज के लिए सिम खरीदती है तो ऐसे में उसे साल भर असली रेट पर 25 परसेंट की छूट मिलेगी।
किसी भी आईफोन में मिलेगी सर्विस
आप जो नया आईफोन खरीदेंगे. चाहे वो आईफोन 7 हो, आईफोन 7 प्लस हो या कोई और आईफोन हो। अगर आप उसे किसी रिलांयस रिटेल स्टोर या फिर एप्पल के किसी ऑथराइज्ड स्टोर से खरीदते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। तो पहले ही जो जियो की आपकी सर्विस है उसकी वैलिडिटी अभी 31 दिसंबर को खत्म होनी है, तो अगर आप एक नया आईफोन खरीद रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आप 15 महीने यानी सवा साल जियो की फ्री वाली सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
क्या-क्या होगा इस वाली सर्विस में?
ठीक से कहें तो यूजर्स को नया आईफोन लेने के बाद 1499 रुपए वाले प्लान के सारे फायदे मिलेंगे। जान लो इसमें क्या-क्या होगा –
1. अनलिमिटेड लोकल
2. अनलिमिटेड STD
3. अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग
4. 20 GB 4G डाटा
5. रात में अनलिमिटेड 4G
6. जियो हॉटस्पॉट पर 40 GB वाई-फाई डाटा
7. अनलिमिटेड SMS
8. जियो की एप्पलीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन
रिलायंस का कहना है कि इन सारी चीजों का साल भर का खर्चा 18 हजार रुपये बैठता है। रिलायंस ने कहा है कि बाकी की जानकारी भी वो जल्द ही देगा। जो कि कुछ ही दिनों में जियो की वेबसाइट पर चढ़ा दी जाएगी।