Jio पर भारी BSNL! 599 रुपये वाले इस बीएसएनएल प्लान का Jio के प्लान से मुकाबला
मुंबई: सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान की पेशकश की है। हाल ही में कंपनी ने ईद उल जुहा से पहले 599 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल यूजर्स के लिए 21 जुलाई से रात के समय अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और उसके अलावा रोजाना 5 जीबी इंटरनेट और 100 SMS फ्री मिलते हैं। यहां हम आपको BSNL के इस प्लान की तुलना Reliance Jio से करके बताएंगे कि आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है?
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 5 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा ही जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS की भी पेशकश की जाती है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड नाइट डेटा के फायदे मिल रहे हैं। वैलिडिटी की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यह प्लान 21 जुलाई से शुरू हो जाएगा। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में BSNL ट्यून और Zing म्यूजिक ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Reliance Jio के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS की भी पेशकश की जाती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Jio Suite ऐप्स फ्री एक्सेस मिलता है।
इससे पहले BSNL ने बिना डेली डेटा लिमिट के साथ एक नया प्लान भी पेश किया था, जिसमें 100 GB डेटा मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश की जाती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना डेटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में BSNL Tunes और Eros Now ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Jio के 447 रुपये वाले फ्रीडम प्रीपेड प्लान में 50 GB डेटा मिलता है, जिसके साथ कोई डेली डेटा लिमिट नहीं होती है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से काम करेगा। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। यूजर्स इस प्लान में बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।