व्यापार

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बना Jio, Airtel छूटा काफी पीछे

दस्तक डेस्क। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स जियो के 5G यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अक्टूबर 2022 में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत करने के महज दो साल में ही जियो ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बनने का तमगा हासिल कर लिया है। 5G यूजर्स के मामले में जियो अब केवल चाइना टेलीकॉम से पीछे है। वहीं, जियो के साथ 5G लॉन्च करने वाली कंपनी भारती एयरटेल इस मामले में अभी काफी पीछे छूटती नज़र आ रही है।

कंपनी द्वारा जारी, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट मे यह दावा किया गया कि जियो का 5G यूजरबेस 170 मिलियन यानी 17 करोड़ के पार पहुंच गया है और कंपनी ने तीसरी तिमाही मे 40 मिलियन यानी 4 करोड़ के करीब 5G यूजर्स जोड़े हैं। पिछले तिमाही में जियो का 5G यूजरबेस 130 मिलियन यानी 13 करोड़ था। वहीं दूसरी तरफ, एयरटेल का 5G यूजरबेस जून 2024 में खत्म हुई तिमाही में 90 मिलियन यानी 9 करोड़ के करीब था। जियो की वित्तिय रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का 5G नेटवर्क पर वायरलेस डेटा ट्रैफिक 40 प्रतिशत तक हो गया है। कंपनी अपने 2GB डेली डेटा या इससे ऊपर वाले प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा का ऑफर देती है। एयरटेल भी अपने यूजर्स को महंगे प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है।

5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी
एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 5G स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में भारत का 5G यूजरबेस दुनिया में सबसे ज्यादा होने की संभावना है। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 के आखिर तक भारत में 5G स्मार्टफोन का बाजार 50 बिलियन डॉलर के पार जा सकता है, जिसका पूरा फायदा टेलीकॉम ऑपरेटर्स को मिलने वाला है। इस समय जियो और एयरटेल देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 5G सर्विस की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। वहीं, बीएसएनएल, वोडाफोन आइडिया द्वारा इस साल अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत बड़े पैमाने पर करने की खबर सामने आ रही है । हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स की संख्या मे लगातार कमी देखने को मिल रही हैं। पिछले दिनों आई ट्राई (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में भारती एयरटेल को छोड़कर किसी भी प्राइवट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के यूजर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गयी है।

Related Articles

Back to top button