टेक्नोलॉजी

Jio Phone का नया फीचर, अब दूसरों से शेयर कर सकेंगे इंटरनेट

रिलायंस के जियो फोन में नया फीचर आया है। अब आप जियो फोन से दूसरे फोन में इंटरनेट शेयर कर सकते हैं। जानिए कैसे इस्तेमाल होगा जियो का हॉट्सपॉट फीचर।

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने फीचर फोन मार्केट में जियो फोन को लॉन्च कर लोगों को एक बेहतर विकल्प दिया है। लेकिन जियो का फीचर फोन अब धीरे धीरे स्मार्ट हो रहा है। रिलायंस जियो के फीचर फोन में जल्द ही एक और नया फीचर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना डेटा दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि ये फीचर हॉट्सपॉट है, तो आप सही सोच रहे हैं। जियो फोन में भी जल्द ही हॉट्सपॉट फीचर जुड़ने वाला है। जिसकी मदद से दूसरों के साथ इंटरनेट साझा किया जा सकेगा। अगर आप जियो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो फोन में हॉट्सपॉट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको इंटरनेट शेयरिंग टैब में हॉट्सपॉट का विकल्प मिलेगा।

यदि आपको आपके फोन में हॉट्सपॉट का विकल्प नहीं मिल रहा तो इसका मतलब है कि आपका फोन अपडेट नहीं है। एक बार आप अपने फोन को अपडेट करें और फिर इस फीचर को ट्राई करें। सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद आपके फीचर फोन में वाईफाई हॉट्सपॉट का विकल्प मिलेगा। यहां आप नेटवर्क का नाम और पासवर्ड सेट कर सकते हैं। बता दें कि टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से जियो फोन ने लोगों के बीच एक बड़ा मार्केट बना लिया है। रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो ने साल 2017 में जियो फोन लॉन्च किया था। इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी सफलता के बाद कंपनी ने जियो फोन 2 लॉन्च किया था। वहीं दोनों फोन की सफलता के बाद कंपनी अब सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button