Jio Phone 2 पर पाएं 200 रुपए का कैशबैक, Nokia 8110 4G से बेहतर
Jio Phone 2 आज जियो स्टोर के माध्यम से बिक्री पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफ़ोन की सेल में पेटीएम की ओर से 200 रुपए का कैशबैक समेत कुछ आकर्षक ऑफर्स देखने को मिलेंगे। जियो स्मार्टफ़ोन 2 एक फीचर स्मार्टफ़ोन है जो फुल क्वर्टी कीपैड के साथ आता है। वहीं, एचएमडी ग्लोबल ने मुकाबले को ध्यान में रखते हुए, भारत में इस महीने Nokia 8110 4G Banana स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है। ये साधारण लेकिन नोकिया का आइकोनिक फीचर स्मार्टफ़ोन पुरानी यादों को ताज़ा करता है। स्मार्टफ़ोन की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है।
जियो स्मार्टफ़ोन और जियो स्मार्टफ़ोन 2 की तुलना ने, Nokia 8110 4G का इंटरनल हार्डवेयर काफी हद तक समान है। हालांकि, नोकिया 8110 में पावरफुल प्रोसेसर होने के बावजूद, Jio Phone 2 भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस पोस्ट में हम इन दोनों फीचर स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना करेंगे।
JioPhone 2: फ़्लैश सेल, कीमत, ऑफर
JioPhone 2 आज रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट, Jio.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। जियो स्मार्टफ़ोन 2 की कीमत 2,999 रुपए है। बता दें कि खरीदारों को डिलीवरी चार्ज के रूप में 99 रुपए भी देने होंगे।
ऑफर की बात करें तो, JioPhone 2 पर पेटीएम 200 रुपए का कैशबैक लाभ पेश कर रहा है। साथ ही, हैंडसेट को कॅश ऑन डिलीवरी पेमेंट मोड के जरिए भी आसानी से आर्डर किया जा सकता है।
Nokia 8110 4G बनाम Jio Phone 2 फीचर स्मार्टफ़ोन
Nokia 8110 बनाना स्मार्टफ़ोन एक नया फीचर स्मार्टफ़ोन है जिसे एचएमडी ग्लोबल ने जियो स्मार्टफ़ोन को टक्कर देने के लिए उतारा है। स्मार्टफ़ोन में केले के शेप वाला आकर्षक डिज़ाइन और दिलचस्प स्लाइड-आउट मैकेनिज्म देखने को मिलता है। जियो स्मार्टफ़ोन 2 में मौजूद स्प्रेडट्रम प्रोसेसर की तुलना में, नोकिया 8110 में थोड़ा ज्यादा पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट है। रिलायंस जियो के साथ भागीदारी के चलते, Nokia 8110 खरीदने पर जियो यूजर्स को 544 जीबी का अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।
Jio Phone 2 की बात करें तो, इसमें खरीदारों को 49 रुपए से शुरू होने वाले जियो रीचार्ज ऑफर्स मिलते है। साथ ही, जियो स्मार्टफ़ोन पर यूजर्स जियो टीवी, जियो म्यूजिक और जियो सिनेमा जैसे जियो के कई प्रीमियम ऐप्स का आनंद ले सकते है। अच्छी बात यह है कि एक फीचर स्मार्टफ़ोन होने के बावजूद, जियो स्मार्टफ़ोन में यूट्यूब, फेसबुक, गूगल मैप्स और व्हाट्सऐप जैसे लोकप्रिय ऐप्स का उपयोग किया जा सकता है। जियो स्मार्टफ़ोन KaiOS पर चलता है और इसमें फुल क्वर्टी कीपैड के साथ-साथ, 4-वे नेविगेशन पैड है। वहीं, Nokia 8110 में नेविगेशन पैड है लेकिन हैंडसेट में हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले और क्वर्टी कीपैड नहीं है।
कीमत की तुलना करें तो, Nokia 8110 4G की भारत में कीमत 5,999 रुपए है। जबकि JioPhone 2 की कीमत नोकिया स्मार्टफ़ोन से एकदम आधी है और इसे 2,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो, इन दोनों हैंडसेट में जियो स्मार्टफ़ोन 2 एक बेहतर विकल्प है।