टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्य

तृणमूल में मची भगदड़, अब जितेंद्र तिवारी ने भी दिया इस्तीफा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ने के साथ ही पार्टी में भगदड़-सी मच गई है। अब तृणमूल के पांडेश्वर के एमएलए व आसनसोल के प्रशासक जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल के प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों से तृणमूल नेताओं के बगावती तेवर तेज हो गए हैं और ममता के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। जितेंद्र तिवारी शुभेंदु अधिकारी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मेदिनीपुर में खुली जनसभा में भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा के आला नेता की मानें तो शुभेंदु अधिकारी के साथ कम से कम 12 एमएलए, तीन एमपी, दर्जनों पार्षद और पार्टी नेता बीजेपी में शामिल होंगे। बुधवार को ही शुभेंदु अधिकारी विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व बर्दवान के तृणमूल के बागी एमपी सुनील मंडल के घर गए थे। वहां तृणमूल के बागी एमएलए जितेंद्र तिवारी सहित अन्य एमएलए और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कल ममता के साथ होनी थी बैठक

जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल को केंद्रीय योजना के तहत राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र दिया था। पत्र देने के बाद फिरहाद ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं गए। कल ममता बनर्जी ने भी फोन किया था। इस बाबत शुक्रवार को उनकी ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी थी, लेकिन उसके पहले ही प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़े:- ओवर बिलिंग, मीटर जम्पिंग की शिकायतों को प्राथमिकता से करें दूर: योगी – Dastak Times 

जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं आसनसोल के लिए काम करना चाहता था लेकिन उन्हें राशि नहीं दी गई। जबकि कोलकाता को दी गई थी। वह प्रशासक का पद छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन वह सेवा करते रहेंगे और फिर वापस लौटेंगे, ऐसी स्थिति में उन्होंने फैसला किया है कि अब वह प्रशासक पद से इस्तीफा दे देंगे।

तृणमूल में इस्तीफा देने वालों की लगी झड़ी

सूत्रों के अनुसार एमपी सुनील मंडल, मंत्री राजीव बनर्जी, एमएलए और आसनसोल के प्रशासक जितेंद्र तिवारी, एमएलए शीलभद्र दत्ता, तृणमूल नेता काजल साहा, कनिष्क पांडेय, एमएलए उदयन गुहा, एमएलए दीपल हाल्दार, बाली की एमएलए वैशाली डालमिया, कांग्रेस के एमएलए सुदीप मुखर्जी, रघुनाथपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन भवेश चटर्जी, पुरुलिया के पूर्व सभाधिपति सृष्टिधर महतो और सुदीप महतो, एमपी व शुभेंदु अधिकारी के भाई दिवेंदु अधिकारी, पांशकुड़ा की एमएलए फिरोजा बीबी, कांथी उत्तर के एमएलए बोनोश्री माइती, सिताई के एमएलए जगदीश वर्मा बसुनिया, मालदा के सभाधिपति गौर मंडल, मालदा की एमपी मौसम बेनजीर नूर, कलना के एमएलए विश्वजीत कुंडू, सिंगूर के एमलए रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, बरिपाड़ा मुर्शिदाबाद के एमएलए नियामत शेख तथा जिला परिषद अध्यक्ष मशरूफ हुसैन ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं। इनमें से कइयों के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button