टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

J&K: आज गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक, राज्य का दौरा करेगी अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय एक अच्च स्तरीय बैठक करने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता केंद्र गृह सचिव करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पर चर्चा करने के साथ ही राज्य के हालातों और वहां पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

अल्पसंख्यक मंत्रालय की एक टीम करेगी दौरा

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटना के बाद आज (मंगलवार) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की एक टीम वहां जाएगी। इस बात की जानकारी खुद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 27-28 अगस्त को कश्मीर घाटी का दौरा कर विकास योजनाओं पर प्रशासन एवं आम जनता से संपर्क-संवाद करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाद में मंत्रालय की एक टीम जम्मू कश्मीर और लेह कारगिल जाएगी।

29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ जाएंगे लेह

जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह जाएंगे। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित घोषित होने के बाद रक्षामंत्री का यह लेह में पहला दौरा है। इस दौरान वह स्थानीय व सैन्य अधिकारियों से मिलेंगे और मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button