J&K: आर्टिकल 370 हटने के बाद हालात हो रहे सामान्य, कठुआ और सांबा में खुले स्कूल
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद कठुआ और सांबा में हालात अब सामान्य होते नजर आ रहे हैं. जम्मू इन दोनों ही जिलों में स्कूल कॉलेज दोबारा खुलने लगे हैं. बता दें सांबा में बीते गुरुवार को ही प्रशासन ने आदेश जारी करके स्कूल और कॉलेज खोलने के आदेश दिए थे, वहीं कठुआ के लिए भी प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को खोलने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आज से जिले के कई स्कूल, कॉलेजों से ताले हटा दिए गए हैं और छात्रों की आवाजाही शुरू हो गई है.
बता दें घाटी में धारा 144 लागू होने के बाद लोगों की जरूरतें और शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कुछ छूट देना शुरू कर दिया है, जिसके चलते उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ में दुकानें खुलने लगी हैं और स्कूल भी खोल दिए गए हैं. हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं, लेकिन सुरक्षाबल की तैनाती के बीच सरकारी ऑफिस, दुकानें, स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. बता दें जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद करीब पांच दिनों के बाद सरकारी अफसरों को काम पर लौटने के निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं ईद को ध्यान में रखते हुए भी सरकार ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है, ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की अनहोनी का सामना ना करना पड़े. वहीं यह ईद से पहले आखिरी शुक्रवार है. जिसको लेकर प्रशासन ने एहतियातन इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. प्रशासन के अनुसार, जैसे-जैसे स्थिति सुधरेगी, बाकि जिलों में भी पांबदियों पर ढील दी जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कारगिल, सांकू और दास क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए गुरुवार को अनिश्तिकालीन निशेधाज्ञा लागू कर दी गई है. कारगिल जिला प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेजों को भी अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.