टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
J&K: पिछले तीन वर्षों में 700 से अधिक आतंकवादी मारे गएः जी किशन रेड्डी
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट का असर दिखने लगा है। गृह मंत्रालय के मुताबिक बीते तीन सालों में सुरक्षा बलों ने 700 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान 112 सिविलियन मारे जाने की बात भी सामने आई है। गृह मंत्रालय के अनुसार जनवरी-जून 2016 के बीच 113 आतंकवादी, साल 2016 में 150, साल 2018 में 257 और साल 2017 में 213 आतंकवादियों का सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। अबतक सुरक्षा बलों द्वारा कुल 733 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आतंकवाद का खात्मा करने के लिए सुरक्षा बल प्रभावी और निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को समर्थन देने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।