जम्मू : सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी भर्ती माड्यूल का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये चार युवकों को आतंकी संगठन में शामिल करने वाले थे। जानकारी अनुसार, सुरक्षाबलों ने चक टप्पर में संयुक्त नाका लगाया था।
इस दौरान चक टप्पर से क्रेरी की ओर पैदल आ रहे महिला समेत तीन संदिग्ध लोगों को देखा। उनकी तलाशी में चीन निर्मित 3 हथगोले व एके-47 के 30 कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन व इशरत रसूल के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला कि बारामुला के रहने वाले ये तीनों आतंकी लश्कर के मददगार हैं। उन्होंने क्रेरी के सामान्य क्षेत्र में चार युवकों की पहचान की थी और निकट भविष्य में उन्हें सक्रिय करके आतंकवादी संगठन में शामिल करने वाले थे। पकड़े गए तीनों लोग क्रेरी के सामान्य क्षेत्र में भर्ती मॉड्यूल के मास्टरमाइंड थे। सक्रिय आतंकवादियों उमर लोन और एफटी उस्मान के संपर्क में भी थे।