स्पोर्ट्स
जेके टायर आॅरेंज 4गुणा4 फ्यूरी: एमओसीए, गेरारी आॅफ-रोडर्स को रोमांचक फिनिश की उम्मीद


गेरारी के अनुभवी जोड़ीदार गुरमीत सिंह और कबीर वाराइच भी काफी करीब से खिताब की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इन दोनों को अपनी निरंतरता पर भरोसा है लेकिन दोनों काफी सावधान भी हैं। एमओसीए ने छह रोमाचंक स्टेज के बाद कुल 450 अंक जुटाए हैं जबकि गेरारी टीम के पास 445 अंक हैं और इन्हें लेकर वह फाइनल चरण की ओर बढ़ चली है।

गुरमीत (गुरप्रताप नेवीगेटर के तौर पर) और कबीर (युवराज सिंह नेवीगेटर के तौर पर) ने 80 अंकों के साथ यह स्टेज जीता। एमओसीए टीम ने हालांकि छठा स्टेज-रिवर बेड क्लाइम्ब बड़े स्टाइल में जीता। आदित्य मेई (सहचालक चोव सुजीवन चोउटांग) और चोउ उजल नामशुम (चोव इंगींग मेन) ने रिवर बेड राउंड के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहे। इस दौरान पानी उनके बोनट से ऊपर बह रहा था। इस टीम ने बड़ी आसानी से यह स्टेज अपने नाम किया। इस टीम को अधिकतम 100 अंक मिले और इसके साथ यह टीम लीड में आ गई। गेरारी ने 90 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इस रेस का सातवां राउंड सोमवार रात को आयोजित होगा जबकि आठवें तथा अंतिम स्टेज की रेस मंगलवार को होगी।