दिल्ली
J&k पर्यटन कार्यक्रम के लिए दिल्ली आईं महबूबा, पिता की आवाज सुन रो पड़ीं
दिल्ली में आयोजित पहले भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार फंक्शन में मंगलवार को दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तीखा हमला किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए कपिल मिश्रा ने तीखा हमला करते हुए सीधे पूछ लिया कि क्या वो बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं। इस सवाल के बाद कार्यक्रम में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मिश्रा को रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं रुके और लगातार मुफ्ती पर हमला जारी रखा।
बता दें कि अपने भाषण के दौरान कपिल मिश्रा ने महबूबा मुफ्ती पर तीन सवाल दागे। कपिल मिश्रा ने मुफ्ती से जेएनयू, बुरहान वानी और अफजल गुरु पर सवाल पूछा। सीधा सवाल करते हुए मुफ्ती से पूछा कि क्या वो अफजल गुरु और बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं कि नहीं। महबूबा मुफ्ती ने कपिल के इस सवाल पर शांति बनाए रखी व मुस्कुराती रहीं। उन्होंने इशारे में ये भी कहा कि वो मिश्रा के सवाल का जवाब देंगी।
कपिल मिश्रा यही नहीं रुके उन्होंने महबूबा से दो और सवाल करते हुए पूछा कि उनकी जेएनयू में 9 फरवरी को हुई घटना पर क्या राय है और क्या वो भारत माता की जय के नारे पर क्या राय है आपकी?
कपिल मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते। कपिल मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते। कपिल ने महेश शर्मा के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर हमारी शान है। लेकिन वहां आतंकियों के साथ पर्यटकों की तरह व्यवहार किया जाता है।वो आगे बोले कि हम पाकिस्तान से तो लड़ सकते हैं लेकिन उनसे कैसे लड़ें जो जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को शरण देते हैं?