टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
J&K: बांदीपोरा के मस्जिद में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच
जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक मस्जिद में शनिवार सुबह आग लग गई. यह मस्जिद उत्तर कश्मीर के नोपोरा बाजार के पास स्थित है. अधिकारियों के मुताबिक नाज कॉलोनी स्थित मस्जिद के तीसरे तल ‘मस्जिद-ए-नूर’ में आग लगी और आग लगने की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ.
आग लगने के बाद स्थानीय लोग बुझाने के लिए आगे आए और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह से मस्जिद का तीसरा तल पुरी तरह से आग में जलकर राख हो गया.
पुलिस ने आग लगने की घटना पर संज्ञान ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. यह मस्जिद तबलीग-ए-जमात का जिला मरकज भी है.