फीचर्डराष्ट्रीय

J&K: भारी हिमस्खलन के बाद सेना के 5 जवान लापता, आर्मी का सर्च ऑपरेशन शुरू

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात हुई बर्फबारी में सेना के 3 जवान गुरेज इलाके से और 2 जवान कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से लापता हैं. यह जानकारी सेना की तरफ से दी गई है. बताया जा रहा है कि हिमस्खन के चलते यह घटना हुई है. गुरेज और नौगाम सेक्टर में ये जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे.J&K: भारी हिमस्खलन के बाद सेना के 5 जवान लापता, आर्मी का सर्च ऑपरेशन शुरू

सेना ने इन पांचों जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. नौगाम सेक्‍टर में चल रहे सर्च ऑपरेशन में मौसम की वजह से परेशानी आ रही है. सेना के ये 5 जवान सोमवार रात से ही लापता है. सेना ने बताया कि बेशक मौसम खराब है लेकिन वो किसी भी हालत में अपना पोस्ट और सरहद पर गश्त करना छोड़ नही सकते क्योंकि अगर थोड़ी सी ढिलाई बरती तो आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं.

बता दें कि इसी साल जनवरी में गुरेज सेक्टर में सेना के करीब 10 जवान और 4 आम आदमी बर्फीले तूफान की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं में जवानों की जान चुकी है.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण आज लगातार दूसरे दिन बंद रखना पड़ा. कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाला करीब 300 किलोमीटर लंबा एकमात्र राजमार्ग बनिहाल, रामबन और पटनीटॉप में भारी बारिश और जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फबारी के कारण एहतियातन बंद कर दिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘राजमार्ग को लगातार दूसरे दिन बंद किया गया. पठियाल में तड़के भूस्खलन के अलावा जवाहर सुरंग, पटनीटॉप और रामबन में भारी बर्फबारी के बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया.’ यातायात पुलिस विभाग के परामर्श के अनुसार आगामी दिनों में राजमार्ग से यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को अपने गंतव्य रवाना होने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से पुंछ और राजौरी जिलों को जोड़ने वाली मुगल रोड भी लगातार दूसरे दिन बंद रही. अधिकारी ने कहा, ‘पीर की गली और मुगल रोड की ओर जाने वाले अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण इसे बंद करना पड़ा.’ मौसम विभाग ने 11 से 14 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसके मद्देनजर सोमवार शाम मुगल रोड पर एहतियातन यातायात निलंबित कर दिया गया था.

जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, काठुआ, राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों की पहाड़ियों में बहुत भारी बर्फबारी हुई. इसके कारण कुछ अंतर-जिला और अंतर-राज्यीय सड़कों को बंद करना पड़ा. जम्मू में सोमवार को दिन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मूसलाधार बारिश के बीच यहां तापमान करीब नौ डिग्री सेल्सियस गिर गया और इस मौसम के सामान्य तापमान से नौ डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button