JKBOSE Class 10: रिजल्ट जारी, यहां देखें हर जिले के परिणाम
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं एनुअल रेगुलर परीक्षा 2018 (कश्मीर डिवीजन) के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.co.in पर जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
JKBOSE Class 10 results: ऐसे देखें
स्टेप 1: सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाएं,
स्टेप 2: ‘Click here for Class 10th results’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नेक्स्ट पेज खोलें, रोल नंबर और नाम डालें.
स्टेप 4: सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें कुल 55,472 परीक्षार्थियों में से 38,939 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
न्यूज एंजेसी PTI के अनुसार कक्षा 10 में 76.41 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, वहीं 74.40 प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं. वहीं राज्य के जिलों में पुलवामा ने 84.50 प्रतिशत छात्रों का प्रदर्शन बेस्ट रहा. उसके बाद शोपियां में 83 प्रतिशत, श्रीनगर में 81.90 प्रतिशत, कुलगाम में 80.50 प्रतिशत, अनंतनाग में 78 प्रतिशत, बरनाला में 74.84 प्रतिशत, गांदरबल में 73.16 प्रतिशत, बडगाम 72.79 प्रतिशत, कुपवाड़ा 62.92 प्रतिशत और बांदीपोरा 62.26 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.