उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
जेकेपी ट्राफी: वाराणसी पर जीत से मेरठ अंतिम चार में
लखनऊ। रणजी खिलाड़ियों से सजी मेरठ की टीम ने पांचवीं जेकेपी ट्राफी राज्य प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मुरादाबाद ने गोरखपुर को 10 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेरठ ने वाराणसी को चार विकेट से हराया। वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि सिंह (108 रन, 85 गेंद, आठ चौके, चार छक्के), सौरभ (79 रन, 75 गेंद, 11 चौके) और अनिकेत (41) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए। मेरठ से अंशुल और माधव ने दो-दो, दीपक और अंकुर ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में मेरठ ने शिवम बंसल (128 रन, 89 गेंद, 12 चौके, छह चौके), समीर चौधरी (51 रन, 51 गेंद, तीन चौके), माधव (27) और संदीप (25) की शानदार पारियों की सहायता से 36.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। वाराणसी से अनिकेत ने तीन और शमशुल ने दो विकेट झटके।
दूसरे मुकाबले में मुरादाबाद ने गोरखपुर को 10 रन से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर लक्ष्य का पीछ करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 148 रन ही बना सकी।