ज्ञान भंडार
खो-खो के फाइनल में जेएनपीजी की बालक व बालिका टीम


बालक वर्ग के सेमीफाइनल में जेएनपीजी काॅलेज ने डीएवी को और क्रिश्चियन काॅलेज ने मुमताज काॅलेज को हराया। बालिका वर्ग केे सेमीफाइनल में क्रिश्चियन काॅलेज ने अवध काॅलेज को और जेएनपीजी काॅलेज ने नवयुग काॅलेज को हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे।