लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच विकासदीप यादव (43) और भूपेंद्र कुमार (33) की उपयोगी पारियों से जेएनपीजी कॉलेज ने 48वीं सुंदरी देवी मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में शिया पीजी कॉलेज को दो विकेट से हराकर जीता। जेएनपीजी मैदान पर शिया पीजी काॅलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सका। राज यादव (35) और सैयद मुर्तुजा (33) ही टिक कर खेल सके।
फाइनल में शिया पीजी कॉलेज को दो विकेट से हराया
जेएनपीजी से दुर्गेश कुमार ने दो विकेट जबकि सुरेंद्र कुमार और जितेन्द्र कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में जेएनपीजी काॅलेज ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। विकासदीप यादव और भूपेंद्र कुमार के बाद विकास प्रधान ने नाबाद 14 रन जोड़े। शिया पीजी कॉलेज से राज यादव व अनुभव ने दो-दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द टूर्नामेंट सैयद मुर्तजा (शिया कॉलेज), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अरविंद राजपूत (जेएनपीजी) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक शर्मा (मुमताज पीजी) बने। जेएनपीजी के प्रबंधक अनिल शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए।