टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

JNU परिसर विवाद पर बोले राजनाथ- ‘सरकार किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी’

103126-435609-rajnathएजेंसी/नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू परिसर विवाद पर कहा है कि सरकार देश में किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली पुलिस को घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।

गौर हो कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू में मंगलवार को कुछ छात्रों ने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाई और इस मौके पर देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे। दरअसल छात्रों के एक समूह ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में प्रोग्राम आयोजित किया था।

विरोध कर रहे छात्रों के गो बैक इंडिया, कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी, भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जैसे नारों ने पूरे कैंपस में बवाल खड़ा कर दिया। जब बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी के छात्रों ने इसका विरोध किया तो ये छात्र उनसे भी भिड़ गए। विवाद बढ़ने के बाद मौके पर पुलिस को बुलाने की नौबत आ गई।

Related Articles

Back to top button