
JNU की ‘जंग’ में कूदी मायावती, BJP-RSS को घेरा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आरएसएस के कट्टरवादी एजेंडे को लागू करने के लिए जेएनयू को देश विरोधी साबित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की देशद्रोह की धारा में गिरफ्तारी की निंदा की है।
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कन्हैया की गिरफ्तारी पहली नजर में ही गलत प्रतीत होती है। इस धारा का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस शायद इतनी जल्द नहीं करती, लेकिन राजनीतिक दबाव में उसने यह काम किया।
मायावती ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें टाडा कानून के गलत इस्तेमाल के लिए काफी बदनाम हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने विरोधियों के लिए देशद्रोही घोषित करने का नया कानूनी हथियार ढूंढ लिया है।
मायावती ने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित शोध छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने से लेकर जेएनयू तक के मामले में जिस तरह से केंद्रीय मंत्री की नकारात्मक भूमिका सामने आई है, वह खतरनाक है।
यह कैसी देशभक्ति
मायावती ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार अफजल को शहीद बताने पर जेएनयू के लोगों को गिरफ्तार कर रही है।
दूसरी ओर भाजपा जम्मू-कश्मीर में उस पीडीपी के साथ फिर सरकार बनाने में लगी है जिसने अफजल को शहीद बताकर फांसी देने विरोध किया। यह कैसी विचित्र देशभक्ति है?