अजब-गजबराष्ट्रीय

JNU विवाद पर नकवी ने बोला हमला- ‘क्या कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार आतंकियों को महिमामंडित करने की है?’

103552-76815-mukhtar-abbas-naqviदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) मामले पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि क्या कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार आतंकियों को महिमा-मंडित करने की है?

 कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान का हवाला देते हुए नकवी ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहती है, कभी हाफिज सईद को हाफिज जी और अफजल गुरु को अफजल गुरु जी कहती है, तो क्या यही कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार है। नकवी ने आगे कहा कि अगर यही कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार है तो कांग्रेस निश्चित तौर पर कांग्रेस का बचा-खुचा सफाया हो जाएगा।

गौर हो कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सवालों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव करने उतरी कांग्रेस सोमवार को एक नए विवाद में घर गई। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने संसद हमले के दोषी और फांसी की सजा पा चुके अफजल गुरू के लिए न केवल सम्मान सूचक शब्द ‘जी’ का इस्तेमाल बल्कि यह भी कहा कि अफजल गुरू ने ‘सुप्रीम कोर्ट’ पर हमला किया था। सुरजेवाला के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि, बाद में सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने अफजल गुरू के लिए गलती से ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने कहा कि यह ‘स्लिप ऑफ टंग’ थी। लेकिन बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने का मौका मिल गया।

Related Articles

Back to top button