टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

JNU विवाद पर राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, बोले – देशप्रेम मेरे खून में है

103739-301023-rahulkpccदस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली: जेएनयू विवाद में मचे घमासान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की । उन्होंने प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर जेएनयू विवाद और देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर छात्रों को निशाना बनाये जाने का मुद्दा उठाया।

 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद राहुल ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में जेएनयू विवाद पर कहा कि जो सरकार के खिलाफ बोलता है उसे निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन हम छात्रों की भावनाओं को सरकार को दबाने नहीं देंगे। देश के छात्रों को हम बदनाम नहीं होने देंगे। सरकार का काम छात्रों की रक्षा करना है उसे दबाना नहीं। लेकिन यहां सरकार के खिलाफ जो बोलता है उसे कुचलने की कोशिश हो रही है। राहुल ने अपने ऊपर हो रहे ताबड़तोड़ हमलों का जवाब देते हुए कहा कि देश-प्रेम मेरे दिल में है, खून में है।  

राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा की हालिया घटनाओं से विदेशों में देश को लेकर बुरे संकेत जा रहे हैं, यह एक ‘धब्बा’ है।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद पर राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस अपनी दोषपूर्ण विचारधारा इस देश पर थोपने की कोशिश कर रहा है, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। राष्ट्रवाद मेरे खून में है। मैंने अपने परिवार को इस देश के लिए बार बार बलिदान देते हुए देखा है।
 
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य पार्टी नेता एवं सांसद भी थे। गौर हो कि इस विवाद पर कल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को तत्काल हटाने की मांग की थी।

यहां पटियाला हाउस अदालत में हुए हमलों की निंदा करते हुये कांग्रेस ने कल आरोप लगाया था कि दिल्ली में ‘जंगल राज’ आ गया है। अदालत परिसर में वकीलों ने कल जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार और कुछ पत्रकारों पर हमला किया था।

सुप्रीम कोर्ट के पटियाला हाउस अदालत में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देशों के बावजूद दिल्ली पुलिस कुमार पर हमला रोकने में असफल रही । सोमवार को भी पत्रकारों पर ऐसे की तत्वों ने हमला किया था । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हैदराबाद में रोहित वेमुला मामले और पुणे में एफटीटीआई छात्रों के आंदोलन को लेकर भी प्रदर्शन की अगुवाई की थी।

Related Articles

Back to top button