अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद जो बाइडेन आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित

वाशिंगटन: बाइडेन बुधवार 24 जुलाई को व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ताकि वह राष्ट्रपति अभियान से बाहर निकलने के अपने फैसले के बारे में बता सकें साथ ही अपने बचे हुए कार्यकाल का उपयोग वह कैसे करेंगे इसके बारे में जानकारी देंगे। राष्ट्र को संबोधित करने की जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से दी गई है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज शाम 8 बजे (स्थानीय समय के मुताबिक) वह राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान वह बताएंगे कि अब आगे क्या होगा और वह अमेरिका के लोगों के लिए कैसे काम पूरा करेंगे। इन समेत वह तमाम मुद्दों पर बात करेंगे।

कोविड-19 से उबर चुके हैं बाइडेन
पिछले कुछ समय से बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर चल रही तमाम अफवाहों को इस वीडियो में नजर आकर बाइडेन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों से बाइडेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह सार्वजनिक तौर पर किसी के सामने नहीं आ रहे थे जिसकी वजह से लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति के डॉक्टर ने बताया कि जो बाइडेन कोविड-19 से ‘‘लगभग उबर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने सोमवार को लगातार पांचवें दिन जनता से दूरी बनाए रखी। बाइडेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट कर, अगले राष्ट्रपति की दौड़ से हटने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार देर रात को डेलावेयर में अमेरिकी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इसके बाद वह कार में बैठकर डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित अपने घर चले गए थे। बाइडेन के चिकित्सक डॉ. केविन ओ’कोनोर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति संक्रमण से लगभग उबर चुके हैं। उनकी धड़कन, रक्तचाप, श्वसन दर और तापमान पूरी तरह सामान्य बना हुआ है।”

Related Articles

Back to top button