राज्यस्पोर्ट्स

फिर नंबर वन बल्लेबाज जो रूट, रोहित ने इस रिकॉर्ड में विराट को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : जो रूट के बेहतरीन फॉर्म की वजह से उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में फायदा हुआ है. रूट छह साल बाद फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. 30 वर्ष के रूट पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत में बल्लेबाजों रैंकिग में पांचवें नंबर पर थे,

अब तीन टेस्ट मैचों में 507 रन बनाकर उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन को पीछे छोड़कर टॉप स्थान पर आ गये है. भारत के रोहित शर्मा ने कप्तान कोहली को पीछे छोड़ा है. रोहित ने लीड्स टेस्ट में 19 और 59 की पारियां खेलकर 773 की रेटिंग हासिल की और वो पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह नौवें नंबर पर है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टॉप-5 में है.

Related Articles

Back to top button