टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

जो रूट डबल सेंचुरी जड़ने के साथ इस क्लब में हुए शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (228 रन, 321 गेंद, 18 चौके, 1 छक्के) के दोहरे शतक और डैन लॉरेंस (73 रन, 150 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) की पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 421 रन बनाये. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (62) और लाहिरु थिरिमाने (नाबाद 76) की पारियों से दो विकेट पर 156 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े.

वही कुसल मेडिंस 15 रन ही बना सके. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सैम करन और जैक लीच ने एक-एक विकेट झटके. इंग्लैंड के पास अभी भी 130 रनों की बढ़त है. इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 320 रन से की थी. रूट ने 321 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का जड़ा. दिलरुवान परेरा (109 रन पर चार विकेट) की गेंद पर जो रूट के आउट होने से इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हुई.

जो रूट क्रिस गेल (333), वीरेन्द्र सहवाग (नाबाद 201) और मुशफिकर रहीम (200) के बाद गॉल के मैदान पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने. अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट अब 8000 के क्लब में शामिल हो गए हैं.

वो ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के सातवें क्रिकेटर हैं. रूट ने 178 टेस्ट पारियों में 49 की औसत से 8051 रन बनाए है और टेस्ट में 18 शतक और 49 अर्धशतक मारा है. उनसे अधिक रन इंग्लैंड के लिये एलिस्टर कुक (12472), एलेक स्टीवर्ट (8463), डेविड गॉवर (8231), केविन पीटरसन (8181) और ज्यॉफ्री बॉयकाट (8114) के हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button