स्पोर्ट्स

जो रूट का ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद आया बड़ा बयान, कहा- मैं हूं जिम्मेदार

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एशेज सीरीज (Ashes Series) के शुरुआती मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से मिली नौ विकेट की हार के बाद पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले और टीम चयन में दो अनुभवी तेज गेंदबाजों- जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर करने के निर्णय से भी कोई परेशानी नहीं लगती. उन्होंने बस इतना कहा कि मैदान में खिलाड़ियों को और अधिक रक्षात्मक तरीके से सजाने से बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को आक्रामक बल्लेबाजी के खिलाफ कुछ मदद मिल सकती थी. रूट ने कहा कि ऐसा करने से सीरीज के लिए लीच के आत्मविश्वास में थोड़ी बढ़ोतरी होती. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं. इससे उसके लिए काफी मुश्किल हो गई और यह जिम्मेदारी शायद चयन के बजाए मेरे कंधों पर थी. ’’

लीच के शुरुआती एकादश में स्थान की पुष्टि टॉस होने के समय ही हुई थी जिसमें इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल नहीं किया. पर इससे इंग्लैंड को मदद नहीं मिली जिसने सीरीज की पहली ही गेंद पर एक विकेट गंवा दिया था और टीम महज 147 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद तेज बारिश से पहले दिन का खेल समाप्त हो गया था. इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरे इतने अच्छे नहीं रहे जिसमें उसे नौ मैचों में हार मिली, एक ड्रॉ रहा और टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी.

बल्लेबाजी करना सही फैसला था-रूट
रूट ने अपने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव किया है और कहा है कि ये सही फैसला है
रूट ने कहा, ‘‘हमें साहसिक होना होगा. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि (बल्लेबाजी) सही फैसला था.चयन के मामले में हम थोड़ा अलग कर सकते थे लेकिन हम हमारे आक्रमण में और चीजों को बदलने के तरीकों में विभिन्नता चाहते थे. ’’

खिलाड़ियों का किया बचाव
ऑली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए मौके बनाए लेकिन कुछ कैच छूटने और खराब क्षेत्ररक्षण ने उन्हें निराश किया. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रन-अप में मुद्दे हुए और वह चोट से परेशान दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के चार एशेज दौरों के अनुभवी ब्रॉड को टीम से बाहर करना हैरानी भरा फैसला था. इस फैसले की पुष्टि जिम्मी एंडरसन के सीरीज के शुरुआती मुकाबले के लिए आराम दिए जाने के बाद हुई. इस जोड़ी ने मिलकर 315 टेस्ट मैचों में 1,156 विकेट चटकाए हैं. लेकिन दोनों चोटों से वापसी कर रहे हैं. अब दोनों एडीलेड में गुरुवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि मैच में वापसी करेंगे. उनकी गेंद को स्विंग करने की काबिलियत इंग्लैंड के लिए इन परिस्थितियों में अहम हो सकती है.

रूट ने कहा, ‘‘आप उन खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठा सकते जो मैदान में थे, हमारे तेज गेंदबाजों ने कई मौके बनाये. हम उनका फायदा नहीं उठा पाये. लेकिन यह जानना अच्छा है कि (ब्राड और एंडरसन) फिट होकर उपलब्ध होंगे. ’’

Related Articles

Back to top button