चोट से ठीक होने के बाद जोफ्रा आर्चर की शानदार वापसी, झटके दो विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : जनवरी में आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के बाद लीग से बाहर हो गये थे. उनके दाएं हाथ में कांच का टुकड़ा फंसने के बाद उनका ऑपरेशन हुआ था.
इस चोट से ठीक होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए उन्होंने दो विकेट झटके. ये पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा टाइम में उनका पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था.
आर्चर ने ससेक्स से खेलते हुए केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में 13 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट झटके. उन्होंने जॉक क्राउली और केंट के कप्तान बेल ड्रूमंड को आउट किया और विरोधी टीम को 145 रन पर ऑलआउट किया.
आर्चर ने इससे पहले अपना आखिरी मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 20 मार्च को पांचवें टी20 के रूप में खेला था. आर्चर ने इस बारे में बोला कि, मेरी फिटनेस अच्छी है.
मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं पिछले सप्ताह ससेक्स की दूसरी श्रेणी की टीम के लिए खेला था और आत्मविश्वास हासिल करना अच्छा रहा और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos