छत्तीसगढ़राज्य

CG विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस लगाएगी पूरा जोर, 4 अप्रैल को CM हाउस का करेगी घेराव

रायपुर : जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जोगी परिवार विधानसभा चुनाव से खुद को दूर रखेगा। लेकिन अब उनके पोस्ट पर पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। जिसमें कहा गया है कि, जोगी कांग्रेस विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी। और पार्टी के कार्यकर्ता 4 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा अमित जोगी के ट्वीट पर बेटे की भावना को समझने की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमित जोगी में लिखा था कि राजनीति जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती। मेरे पापा स्वर्गीय अजीत जोगी को खोने के बाद,मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है। जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाती मैं उनके साथ साए की तरह रहूंगा।

  1. अमित जोगी भी चुनाव लड़ेंगे और साल 2013 की तरह जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे। अमित जोगी के ट्वीट का यह मतलब कभी नहीं निकाला जाना चाहिए कि वे राजनीति से दूर हो रहे हैं, 2023-2024 का विधानसभा चुनाव अमित जोगी के नेतृत्व में ही पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी।
  2. मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि अमित जोगी के पुत्र भावना का हम सम्मान करते हैं। हमारी पार्टी की सुप्रीमों रेणु जोगी इस समय अस्वस्थ्य हैं। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की जनता, जोगी परिवार को चाहने वाले लाखों करोड़ों लोग, जोगी समर्थक और पूरी पार्टी अमित जोगी के साथ खड़ी है। ईश्वर से यह कामना करते हैं कि रेणु जोगी जल्द ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच में आएंगी, आगामी चुनाव भी लड़ेगीं और हमेशा की तरह जीत भी दर्ज करेंगी।
  3. अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने के संकल्प से प्रतिबद्ध हमारी पार्टी लगातार सड़क में आकर सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम कर रही है। 4 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इससे पहले बस्तर संभाग में कई आयोजन हुए। लगातार जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कवर्धा आदि में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जा चुका है जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button