अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-नेपाल की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू, आतंकवाद रोधी अभियान पर साझा करेंगे अनुभव

काठमांडू : भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच शुक्रवार को 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शुरू हुआ है। इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक आतंकवाद रोधी सैन्य कौशल के साथ-साथ आपदा प्रबंधन से संबंधित जंगल युद्ध में सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे।

इस सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास को ‘सूर्य किरण’ नाम दिया गया है और नेपाल-भारत सीमा के पास लुंबिनी जोन के रूपनदेही जिले के सालझंडी में चल रहा है। नेपाल सेना ने एक बयान में कहा है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास में आपदा प्रबंधन और आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत राहत कार्य व चिकित्सा उपचार शामिल हैं।

नेपाल की सेना के अधिकारी बिमा कुमार वागले संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेपाल के 334 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि भारतीय सेना के कर्नल हिमांशु बहुगुणा 334 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह सैन्य अभ्यास 29 दिसंबर तक चलेगा। बता दें, भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच हर साल ‘सूर्य किरण’ अभ्यास आयोजित किया जाता है। इसका 15वां संस्करण उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया था।

Related Articles

Back to top button