स्पोर्ट्स

इंग्लैंड टीम में जॉनी बेयरस्टो की ‘दहाड़’ ने फूंकी जान, सीरीज में शतक जड़ने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में लड़खड़ाती हुई नहीं आ रही थी। मेहमान टीम ने एक समय 36 रन तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो फॉलोऑन भी नहीं टाल पाएगी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सही समय पर फॉर्म में आकर इंग्लैंड को कुछ हद तक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। बेयरस्टो के शानदार नाबाद शतक के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

बेयरस्टो ने ठोका करियर का 7वां टेस्ट शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंचे, जब इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। लेकिन उन्होंने संभलकर खेलते हुए मेहमान टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। बेयरस्टो ने सबसे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 176 गेंदों पर 128 रनों की और फिर मार्क वुड के साथ 72 गेंदों पर 72 रनों की शानदार साझेदारी करके इंलैंड को 250 के पार पहुंचाया। दिन का खेल समाप्त होने तक बेयरस्टो 8 चौके और 3 शानदार छक्के के दम पर 103 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके क​रियर का यह 7वां टेस्ट शतक है। उनके साथ जैक लीच 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 158 रन पीछे है।

इस एशेज सीरीज में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
बेयरस्टो मौजूदा एशेज सीरीज में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी 91 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्क वुड ने 41 गेंदों पर दो चौके और 3 छक्के के सहारे 39 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो जबकि मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और नाथनइ लियोन ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।

Related Articles

Back to top button