गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत
गाजियाबाद (एजेंसी): गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों के गोली मारने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
श्री जोशी को सोमवार को विजयनगर क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मार दी थी। वह गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज तड़के उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने भांजी से छेड़छाड़ करने वाले युवकों की पुलिस में शिकायत की थी। श्री जोशी को जब गोली मारी गई उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ मोकरसाइकिल पर थे। गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
इस मामले में पुलिस नौ ल़ोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम कर रहे हैं।
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2020
वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
सीएम योगी का सराहनीय आदेश
सीएम योगी ने दिवंगत पत्रकार के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का दिया आदेश।