गरीब असहाय लोगों के सहयोग में जुटा पत्रकार संघ
कादीपुर/ सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के बैनर तले आज कादीपुर डाक बंगले में पत्रकार संघ की बैठक हुई जिसमें सभी पत्रकारों को मास्क वितरण किया गया उपजा संगठन के कादीपुर तहसील के अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र ने सभी पत्रकारों को अपने कार्तब्यों के प्रति सजग रहने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की जिस प्रकार से कोविड-19 की लड़ाई में पुलिस प्रशासन डॉक्टर और सफाई कर्मी अपनी भूमिका निभा रहे हैं उसी तरीके से हमारा पत्रकार भाई भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में बिल्कुल पीछे नहीं है न पप और उनके कदम में कदम मिलाकर के पल पल की जानकारी जनमानस को दे रहा है और शासन प्रशासन और जनमानस के बीच में सूचनाओं के आदान-प्रदान कड़ी का कार्य कर रहा है हमेशा से इतिहास में भी पत्रकारों की भूमिका अहम रही है। जब जब इस संसार में संकट की घड़ी आई है चाहे त्रेता काल ही रहा हो पत्रकार की भूमिका अहम रही जिसमें नारद भगवान का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है।
आज का पत्रकार भी उसी तरीके से सजग प्रहरी की तरह अपनी भूमिका का निर्वाहन का निर्वाहन कर रहा है आज के विषम परिस्थितियों में हमारा पत्रकार भाई जान की बाजी लगाकर लोगों के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान के कड़ी का निर्वहन कर रहा है आज की परिस्थितियां बदली है आर्थिक युग है और अर्थ प्रधान है जहां पूरा देश रुक सा गया है सारी अर्थ व्यवस्थाएं चरमरा सी गई हैं इस लड़ाई में हमें उन गरीब असहाय भूखे लोगों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहा है इसी कड़ी में पत्रकार संघ उपजा के प्रदेश मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से कर्तव्यों के निर्वाहन के साथ-साथ अर्थ सहयोग करने की बात कही सभी पत्रकार भाइयों ने प्रदेश मंत्री के विचार का तालियों से स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री राहत कोष में ग्यारह हजार रूपए का योगदान देकर यह साबित किया की आज का पत्रकार किसी भी मायने में पीछे नहीं है।आज दोपहर उपजा के प्रदेश मंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी आवास जाकर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु ग्यारह हजार रुपये का चेक सौंपा ।
वहीं उपजा के जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने तहसील के सभी पत्रकारों को मास्क वितरित करते हुए उन्हें कोबिड19 (कोरोना वायरस) से सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। और कहा कि सभी भाई अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र , महामंत्री राम विनय सिंह , जिला सचिव एस.पी.तिवारी , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, घनश्याम मिश्र, विनोद उपाध्याय , संतोष मिश्रा, विजय गिरि, वेदप्रकाश, अखिलेश जायसवाल, शैलेश बरनवाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, रामजनम वर्मा सहित तहसील और ब्लाक स्तर के लगभग सभी पत्रकार मौजूद रहे।