टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

विश्व के नेताओं में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च दर्जा मिलना गर्व की बातः नड्डा

विश्व के नेताओं में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च दर्जा मिलना गर्व की बातः नड्डा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेरिकी रिसर्च फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के नेताओं में सर्वोच्च दर्जा दिए जाने पर कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

नड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “ जब से नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सत्ता में आई है, लोगों का सरकार पर भरोसा और राष्ट्र के सही दिशा में आगे बढ़ने का विश्वास काफी बढ़ गया है। यह रेटिंग उनके सक्षम नेतृत्व और कड़ी मेहनत की गवाही है और सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने कहा, “अमेरिकी रिसर्च फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्व बिरादरी के नेताओं में सर्वोच्च दर्जा दिया है। कोविड-19 संकट के दौरान विभिन्न मुद्दों से निपटने, प्रबंधन और कुशल संचालक के रूप में सरकार के सबसे लोकप्रिय प्रमुख के रुप में मोदी उभर कर आए हैं।”

[divider][/divider]

यह भी देखे: किसान आंदोलन: वार्ता में सहमति नहीं बनने पर 6 को ट्रैक्टर मार्च – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देश के सभी जनसांख्यिकीय समूहों और भौगोलिक क्षेत्रों में तो बढ़ी ही है, उन्हें अपने देश के प्रति समर्पण के लिए विश्व स्तर पर भी सराहा जाता है। मोदी इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी वैश्विक नेताओं में अव्वल स्थान पर हैं।”

Related Articles

Back to top button