

जवाब में डॉक्टर्स इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। डॉ. हिमांशु कृष्णा (41) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में हेल्थसिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना सहित दोनों टीमों के सभी लोगों ने आपस में एक-दूसरे को रंग लगाकर होली भी खेली। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के न्याय विभाग के एलआर दिनेश कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
विशेष पुरस्कारः-सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरः मुकेश सिंह (ज्यूडिशरी इलेवन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः डॉ. हिमांशु कृष्णा (डॉक्टर्स इलेवन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः निर्भय प्रकाश (ज्यूडिशरी इलेवन), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षणः विनय सिंह (ज्यूडिशरी इलेवन)।