स्पोर्ट्स डेस्क : चौथी जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन शुरुआत करते हुए हरियाणा की मुक्केबाज माही राघव ने दूसरे दिन दिल्ली की गार्गी तोमर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. सोनीपत स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में चल रहे इस टूर्नामेंट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2020 की चैंपियन माही ने महिला 63 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर के मैच में जीत हासिल की.
माही ने पिछले वर्ष स्वीडन में गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप में भी देश की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता था. माही के अलावा हरियाणा की तनु (52 किग्रा), रुद्रिका (70 किग्रा) और संजना (80 किग्रा) ने भी अपने-अपने भार वर्ग के अगले दौर में एंट्री ली. मंगलवार को महाराष्ट्र के भी तीन मुक्केबाज भी विजयी हुए. सृष्टि रस्कर ने महाराष्ट्र के लिए विजयी अभियान का आगाज किया.
रस्कर ने 57 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती मैच में असम की मनालीशा बसुमतारी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की. सना गोंजाल्विस (63 किग्रा) और जागृति दोनों (70 किग्रा) ने पहले दौर के मुकाबलों में क्रमशः गुजरात की जान्हवी सुरोलिया और तमिलनाडु की श्रीमथी एस को हराया.
चौथे जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में दूसरे दिन 29 मैच हुए और तीसरे जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप के तहत 65 मुकाबले हुए. इस टूर्नामेंट में लगभग 500 मुक्केबाज (298 लड़के और 201 लड़कियों) अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. मौजूदा चैंपियनशिप वैश्विक मुक्केबाजी नियामक संघ- एआईबीए शुरू किए गए नए भार वर्गों के साथ खेली जा रही है.
पुरुषों के इवेंट में 13 श्रेणियां और महिलाओं के लिए 12 वर्ग में मैच हो रहे हैं. ये आयोजन 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चयन टूर्नामेंट भी है, जिसका आयोजन 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगा.