स्पोर्ट्स डेस्क : सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में जारी तीसरी जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन डिफेंडिंग चैंपियन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के सात मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. हर्ष ने एसएससीबी के लिए 46 किग्रा राउंड ऑफ-16 बाउट में मध्य प्रदेश के गौरव बघेल के खिलाफ एक जीत के साथ दिन का आगाज किया.
एसएसबी के नीरू (48 किग्रा), निखिल (52 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), विनय विश्वकर्मा (57 किग्रा), हेंथोई (60 किग्रा) और प्रीत मलिक (63 किग्रा) ने भी अपने-अपने वर्ग से क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. चैंपियनशिप के पिछले संस्करण की दूसरे स्थान पर रहने वाली हरियाणा की टीम के सात मुक्केबाजों ने अंतिम -8 चरण में जगह बना ली है.
साहिल ने 48 किग्रा अंतिम -16 मैच में पंजाब के सुमित को 5-0 से मात दी. 2019 एशियन स्कूलबॉय चैंपियनशिप के गोल्ड मैडल विजेता यशवर्धन सिंह ने महाराष्ट्र के हुज़ेफ़ अप्रध के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. सौरभ (50 किग्रा), पंकज कुमार (52 किग्रा), अक्षत (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा) और मिलन देसवाल (63 किग्रा) ने भी अपने-अपने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की.
चौथे जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में दूसरे दिन 29 मैच हुए, तीसरे जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप के तहत 65 मुकाबले हुए. पुरुषों के इवेंट में 13 श्रेणियां और महिलाओं के लिए 12 वर्ग में मैच खेले जा रहे हैं. ये आयोजन 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चयन टूर्नामेंट भी है, जिसका आयोजन 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगा.