राज्यस्पोर्ट्स

जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप : उबले चावल का दम दिखाएंगी झारखंड की चंचला कुमारी

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 19 से 25 जुलाई तक खेले जाने वाली सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में झारखंड की 14 वर्षीय महिला पहलवान चंचला कुमारी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. बुडापेस्ट के हंगरी में होने वाली सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 के लिए भारतीय कुश्ती टीम में चुनी गयी चंचला के लिए झारखंड के कोच बब्लू कुमार ने चंचला के प्रदर्शन और जज्बे की तारीफ की.

कभी उबला हुआ चावल खाकर अपना गुजारा करन वाली चंचला के बारे में कोच ने बोला कि अधिकतर पहलवान हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब से हैं. यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक में भी हरियाणा से ही ज्यादातर पहलवान हैं. चंचला ने अब इसको बदल दिया है.

उन्होंने सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 के लिए क्वालीफाई करके झारखंड को भी भारत के कुश्ती नक्शे पर ला दिया है. कोच के अनुसार, साल 2000 में झारखंड की स्थापना हुई थी, तब से हमारे राज्य में कोई भी रेसलिंग चैंपियन नहीं था. चचंला के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था.

राजधानी रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर हटवाल गांव की रहने वाली चंचला गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्होंने ई बार उबला हुआ चावल खाकर ही गुजारा किया था. हालांकि झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) राज्य सरकार की एक योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की पहचान करती है, ने उनकी प्रतिभा को परखा.

Related Articles

Back to top button