टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच कर रहीं जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी

नई दिल्ली: बीते सप्ताह ही पंजाब दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले संबंधी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच पैनल की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। इससे पहले इस मामले में जुड़े वकीलों को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। उनको फ़ोन कर साफ़ कहा गया था कि इस मामले में हो रही सुनवाई का हिस्सा न बने। अब एक बार फिर से पैनल की अध्यक्षता कर रही पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिलना किसी बड़ी साजिश की और इशारा कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन की तरफ से ऐसा करके माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस संगठन की तरफ से ही उन्हें धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजे जा रहे है। फिलहाल किस व्यक्ति की तरफ से कॉल किया गया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऑडियो कॉल पर उन्हें साफ कहा गया है कि उन्हें सिक्खों और मोदी में से किसी एक को चुनना होगा। वही इस पूरे मामले से भी दूरी बनाकर रखनी होगी।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए कमेटी का ऐलान किया था। यह पांच सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता के लिए पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को पिछले सप्ताह ही नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button