मनोरंजन

ज्योति सक्सेना ने ‘वर्ल्ड अर्थ डे 2022’ पर कही ये बड़ी बात, बताई अपनी जिम्मेदारियां

मुंबई : वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day 2022) हर साल 22 अप्रैल को मनाया (Celebrate) जाता है। इस दिन लोग प्रकृति (Nature) को लेकर अपनी जिम्मेदारियों (Responsibilities) को महसूस करते है। लोग पर्यावरण (Environment) और प्रकृति की सुंदरता को देखकर खुश होते है। कुछ लोग इस कड़ी में काम भी करते है। ऐसे में कई सितारें भी इसे अपनी जिम्मेदारी समझते है। ऐसे में एक्ट्रेस ज्योति सक्सेना वर्ल्ड अर्थ डे को लेकर सामने आई है।

ज्योति सक्सेना को प्रकृति से बहुत प्यार है, इसलिए सबसे पहले उन्होंने इस सुंदर प्रकृति के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई इतना ही नहीं वो इस तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए की ये पृथ्वी हमारी है न की हम पृथ्वी के है। राष्ट्र की संपत्ति इसकी हवा, मिट्टी, पानी, जंगल, खनिज, नदियां, झीलें, महासागर, प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन निवास स्थान हैं, यह हमारे लिए उस नुकसान को स्वीकार करने का समय है।

जो हम अपने आसपास पैदा कर रहे हैं, और सामूहिक प्रभाव विनाशकारी हो सकता है जैसा कि विश्व स्तर पर जलवायु परिवर्तन से देखा गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। हम अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे प्रयासों से प्रकृति को सुरक्षित रख सकते है। जिसमें पानी की बचत, उचित अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक का उपयोग कम करना। हमें अपने पर्यावरण को साफ रखने के लिए हमसे जो भी हो सके वह हमें करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button