मध्य प्रदेशराज्य

वेंटिलेटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे, लंग्स में है इन्फेक्शन…

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही है। बताया जा रहा है कि उनके लंग्स में इंफेक्शन है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। माधवी राजे की उम्र 70 साल है और लंबे समय से वह बीमार चल रही थीं। अब उनकी हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि माधवी राजे सिंधिया की अब ज्यादा तबियत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है।

माधवी राजे सिंधिया को कुछ समय पहले कोविड भी हुआ था। इस दौरान भी उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सिंधिया परिवार के लोग अस्पताल में माधवी राजे सिंधिया की देखभाल कर रहे हैं बताया जा रहा है की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है।

माधवी राजे सिंधिया अभी ग्वालियर राजघराने की राजमाता हैं। उनके पति माधवराव सिंधिया का निधन 2001 में विमान हादसे में हुआ था। माधवी राजे सिंधिया बहुत ही कम सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई देती हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को गुना पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात की है।

Related Articles

Back to top button