फर्रुखाबाद : कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, हादसा टला
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शंटिंग के दौरान कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। जिससे रेल विभाग में हड़कंप मच गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
रेल विभाग के अधिकारियों ने दूसरा इंजन लगातार ट्रेन को रवाना किया। सुबह 5:30 बजे कालेंदी एक्सप्रेस फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आयी। उसके बाद इंजन शंटिंग कर रहा था तभी पश्चिमी क्रासिंग मोहल्ला गढ़ी असरफ अली के निकट इंजन के सात पहिये पटरी से उतर गये। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
मामले की जानकारी होने पर कासगंज से दुर्घटनाराहत ट्रेन में इंजीनियर्स रेलवे ट्रैक को सही करने पहुंचे। मुख्य मंडल वाणिज्य निरीक्षक अवध बिहारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जहीर अहमद, स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र शाक्य मौके पर पंहुचे और जांच की। इसके साथ ही इंजन को ट्रैक से हटाने का कार्य शुरू हुआ।
यह भी पढ़े:- सिद्धार्थ शुक्ला की ये BTS पिक्स शो के प्रशंसकों को बेचैन कर रहीं हैं – Dastak Times
वही, कालिंद्री में दूसरा इंजन लगाकर उसे निर्धारित पर रवाना किया गया। वाणिज्य निरीक्षक अवध विहारी ने बताया कि इंजन में तकनिकी कमी आ गई है। इस वजह दूसरा इंजन लगा कर कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना किया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।