जीवनशैलीस्वास्थ्य

कलौंजी का तेल है औषधीय गुणों से भरपूर, जाने क्या हैं इसके फायदे

कलौंजी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने में बेहद असरदार है। कलौंजी का सेवन करने से याददाश्त तेज होती है। इससे ज्यादातर बीमारियों का उपचार किया जाता है।

कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से हमें बचाते हैं। कालौंजी का तेल स्किन से लिए भी काफी उपयोगी होता है। आइए जाने कि कलौंजी का तेल किन बीमारयों का उपचार कर सकता है।

खांसी और दमा में राहत-

खांसी और दमा के मरीज़ों के लिए कलौंजी का तेल बेहद असरदार होता है। कलौंजी के तेल को छाती और पीठ पर मालिश करने से खांसी ठीक हो जाती है। दो चम्मच कलौंजी का तेल पी कर भी खांसी ठीक की जा सकती हैं। कलौंजी के तेल को पानी में डालकर भाप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कलौंजी के तेल से भांप लेने से वायुमार्ग खुल जाता है।

शुगर करता है कंट्रोल-

जिनकी शुगर अनियंत्रित रहती है उन्हें कलौंजी के तेल का सेवन करना चाहिए। एक कप कलौंजी के बीज, एक कप राई, आधा कप अनार के छिलके को पीस कर उसका चूर्ण बना कर खाने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।

किडनी स्टोन में लाभदायक-

जिनको पथरी की शिकायत होती है वह लोग 250 ग्राम कलौंजी को पीसकर शहद में अच्छी तरह से मिक्स करले फिर उसमें एक चम्मच कलौंजी का तेल मिलाएं और एक कप गर्म पानी के साथ रोज नाश्ते से पहले खा लें। ऐसा करने से उन्हें किडनी स्टोन के दर्द से राहत मिलेगी।

सफेद दाग में उपयोगी-

अगर बॉडी पर सफेद दाग की समस्या हैं तो 15 दिन तक स्किन पर लगातार कलौंजी का तेल मलें। जब ये तेल शरीर पर सूख जाए तो साफ पानी से बॉडी को साफ कर लें जिससे आपको स्किन की इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button