उत्तर प्रदेशराज्य

कलयुगी बेटे ने उठाई कुल्हाड़ी, फिर मां-बाप और बहन को काट डाला… खेत में मिले शव

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद में मां-बहन और पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटे का परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में बेटे ने खेत में माता-पिता और बहन को दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डिलिया गांव के रविवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दो नहीं बल्कि 3 शव खेत में पड़े हुए मिले. मृतकों की पहचान शिवराम यादव और उनकी बेटी कुसुम और पत्नी के तौर पर हुई. शिवराम यादव ने अपनी कुसुम और बेटे अभय के नाम जमीन का बंटवारा किया था. जमीन के इस बंटवारे से बेटा अभय संतुष्ट नहीं था. इस बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था.

जमीन विवाद में बेटा बना हत्यारा
कुछ दिनों पहले इसी बात को लेकर रिश्तेदारों और परिवार के बीच पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था. गांव वालों ने बताया कि शिवराम यादव की बेटी कुसुम की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपने पिता के साथ ही रहती थी. बेटी का अपने पति से किन्हीं बातों को लेकर विवाद चल रहा था और मौजूदा समय में हुआ मेडिकल से संबंधित कार्य करती थी. रविवार दोपहर कुसुम स्कूटी से घर जैसे ही घर पहुंची उसने देखा कि भाई ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से वार दिया है.

मौके पर ही हुई मौत
वह कुछ समझ पाती कि इससे पहले ही भाई ने बहन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा भी मौके पर पहुंच गए थे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूतों को एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने बताया कि जमीनी विवाद में पारिवारिक हत्या का कारण सामने आ रहा है. मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्त में लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button