अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

जमीन के लिए अपने ही बेटों ने गला घोंटकर कर दी पिता की हत्या

जमीन के लिए अपने ही बेटों ने गला घोंटकर कर दी पिता की हत्या

फिरोजाबाद : जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दो पुत्रों ने जमीन खातिर अपने ही बुजुर्ग पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद एक पुत्र थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। वहीं, दूसरा फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के तीसरे पुत्र ने अपने दोनों भाइयों पर पिता की हत्या करने का मुकद्दमा दर्ज कराया है।

हत्या के बाद थाना पहुंचा आरोपी, दूसरा भाई फरार

थाना जसराना क्षेत्र के गांव खेरिया सलेमपुर निबासी मेबाराम (90) पुत्र खूबलाल की सोमवार को हत्या हो गयी। हत्या का आरोप उसके ही सगे पुत्रों पर जमीन खातिर गला दबाकर करने का है। बुजुर्ग की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस को जानकारी होते ही गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। वहीं, पिता की हत्या करने के बाद थाने पहुंचे हत्यारोपी पुत्र लालबहादुर ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता सभी जमीन को बेच रहे थे, इसलिए मैंने और बड़े भाई हाकिम सिंह ने प्लान बनाकर उनकी अंगोछा से गलादबाकर हत्या कर दी। मेरा भाई भाग गया और मैं थाना आ गया।

मृतक के मंझले पुत्र मथुरा प्रसाद ने थाने में दी तहरीर देकर दी है। उसमें बताया कि पिता की दो शादी हुई। पहली पत्नी से बड़ा भाई हाकिम सिंह, दो बहनें व दूसरी पत्नी से मैं और मेरा छोटा भाई लालबहादुर व दो बहनें हैं। मेरे पिता पर 21 बीघा जमीन थी, जिसमें में से उन्होंने 9 बीघा बेच दी थी। अब उनके पास 12 बीघा जमीन बची थी। मेरे पिता मेरे पास रहते थ, जिस कारण मेरे दोनों भाई मुझसे व मेरे पिता से रंजिश मानने लगे। आज जब में ट्यूबेल पर था, तभी 11 बजे करीब दोनों ने अंगोछा से गला दबाकर मेरे पिता की हत्या कर दी।

थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्ववेदी ने बताया

पुलिस ने तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। जमीन की खातिर पुत्रों ने ही पिता की हत्या कर दी है। एक ने सरेंडर कर दिया है, वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढ़ें : – रेप के आरोपी से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या पीड़िता से शादी करोगे?

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button