मनोरंजन

कमल हासन की एमएनएम ने की स्थानीय निकाय चुनाव में बूथ पर दोबारा मतदान की मांग

चेन्नई। अभिनेता-राजनेता कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने कीरनूर नगर पालिका के एक बूथ पर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव रद्द करने की मांग की है, क्योंकि इसके बाहर लगे पोस्टर में पार्टी का प्रतीक चिह्न् ‘टॉर्च लाइट’ नहीं था। एमएनएम के अनुसार, कीरनूर नगर पालिका वार्ड नंबर 5 में मतदान केंद्र के बाहर लगे पोस्टरों में उसके चुनाव चिन्ह का न छापना उसके उम्मीदवार के मौलिक अधिकार से वंचित करने का कार्य है।

एमएनएम ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को मतदान शुरू होने से पहले पोस्टरों के साथ-साथ वोटिंग मशीनों में चुनावी चिन्ह सुनिश्चित करना है। पार्टी ने मांग की है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उस बूथ में मतदान रद्द कर दिया जाना चाहिए और पुनर्मतदान किया जाना चाहिए। तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकायों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ।

शहरी स्थानीय निकायों में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए लगभग 2.79 करोड़ मतदाताओं के 30,000 से अधिक बूथों पर मतदान करने की उम्मीद है।कुछ बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मामूली खराबी को छोड़कर अन्य केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। जहां कई पार्टियां मुकाबले में हैं, वहीं लड़ाई मुख्य रूप से सत्तारूढ़ द्रमुक और विपक्षी अन्नाद्रमुक के बीच है। मतगणना 22 फरवरी को होगी।

Related Articles

Back to top button