फीचर्डमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

संत बाबा राम सिंह खुदकुशी पर कमलनाथ ने जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना

भोपाल : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के दौरान बुधवार को संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना करनाल में बॉर्डर के पास हुई है।

कहा जा रहा है कि संत बाबा राम सिंह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे। राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने बुधवार देर रात ट्वीट कर घटना को दुखद बताते हुए कहा ‘दिल्ली की सीमा पर पिछले 21 दिनों से तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में अभीतक कई किसान अपनी जान गँवा बैठे हैं। आज संत बाबा राम सिंह जी नानकसर सिंगरा वालों की किसानों के समर्थन में ख़ुदकुशी की ख़बर बेहद दुखद। उन्होंने दुखी होते हुए अपनी जान दे दी। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।

यह भी पढ़े:- दो बस और एक टेंकर ओवरटेक के दौरान आपस में टकराया, 12 घायल – Dastak Times 

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘पता नहीं केन्द्र की मोदी सरकार कब नींद से जागेगी, किसान विरोधी इन काले क़ानूनों को कब वापस लेगी?

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button