मध्य प्रदेशराज्य

कमलनाथ ने किया महंगाई भत्ता बढ़ाने कर्मचारियों की मांग का समर्थन

भोपाल : पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता 46 फीसदी बढ़ाने की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश सरकार का कर्मचारी विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के समय जनहित की बातें करती है कि लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सभी वर्गो को ताक पर रख देती हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के समान 46 फीसदी मंहगाई भत्ता करने को लेकर मांग कर रहे है। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार चुनाव आयोग से मंहगाई भत्ता बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन आचार संहिता लगे होने के चलते आयोग ने अनुमति नहीं दी। कमलनाथ ने लिखा है कि भाजपा सरकार खुद को कर्मचारी हितैषी दिखाने के लिए यह सब पाखंड की थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मंहगाई भत्ते से जुड़ी फाइल आगे ही नहीं बढ़ रही है।

लगभग डेढ़ महीने बाद पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में तीन फरवरी को पहुंचेंगे। चार दिन के प्रवास पर कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का यह दौरा अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तीन फरवरी को सुबह 10.50 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुचेंगे।

Related Articles

Back to top button