परिणाम से पहले हनुमान के दर पर पहुंचे कमलनाथ, बोले- सरकार कांग्रेस ही बनाएगी
भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं। 28 में से 22 सीटों के रुझाने सामने आए हैं, जिनमें से भाजपा 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे हैं। शुरूआती रुझान भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं। वहीं परिणाम से पहले मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राजधानी के कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।
उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद पाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तनखा और सांसद नकुल नाथ साथ मौजूद थे।
यह भी पढ़े: सीएम योगी ने किया मां पाटेश्वरी का दर्शन, लखनऊ के लिए रवाना
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए और मेरे लिए महत्वपूर्ण दिन है। आज झूठ और सच का फैसला होगा। उन्होंंने कहा कि मुझे मप्र की 28 सीटों के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है। मतदाता सच्चाई का साथ देंगे, वह मप्र का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि एक घंटे रुक जाइये, आश्चर्यजनक रिजल्ट आयेंगे। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी का पूरा प्रयास हो रहा है, चुनाव में पैसों का, शराब का हर तरीके का उपयोग हुआ लेकिन सरकार कांग्रेस ही बनाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।