कृषि कानून को लेकर सरकार का रवैया अड़ियल : कमलनाथ
भोपाल : केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों ने दम तक तोड़ दिया जिसे लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। किसान आंदोलन के बहाने कांग्रेस केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने केन्द्र सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से किया हमला
कमलनाथ ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है कि किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘पिछले 40 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में अभी तक 60 के कऱीब किसानों की शहादत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के डबरा के चीनोर तहसील के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू की भी इस आंदोलन के दौरान शहादत हुई है। किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: अमेरिका ने फ्रांसीसी बैंक पर 85 लाख डालर का जुर्माना लगाया – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
बोले कमलनाथ
केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि केन्द्र की तानाशाह सरकार बेपरवाह होकर अडिय़ल रवैया अपनाए हुए है, केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए क्योंकि किसान कडक़ड़ाती ठंड-बारिश में सड़कों पर अपनी मांगों के हल को लेकर पिछले 40 दिनों से गुहार लगा रहे हैं। पूरा देश अन्नदाताओं के साथ है और उनका संघर्ष व केंद्र सरकार का अन्नदाताओ के प्रति अड़ियल रुख देख रहा है।