स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चोटिल हुए थे. इस बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज होने वाला है.
इस बारे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम ने बोला है कि कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं.
उन्होंने बोला कि वो आश्वस्त हैं कि ये दोनों प्लेयर 18 जून से भारत के साथ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रहेंगे. विलियमसन और वाटलिंग चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में टीम में नहीं थे. विलियमसन की गैर मौजूदगी में लैथम ने टीम की अगुवाई की थी.
लैथम के अनुसार, वो ठीक हो रहे हैं. उनके लिए आराम करना और अगले सप्ताह में पूरी तरह से फिट होना महत्वपूर्ण था, इसलिए मुझे यकीन है कि वो अगले एक या दो दिन में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे ताकि फिट हो सकें.
बताते चले कि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मात देकर 1999 के बाद से पहली बार इग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है.
लैथम ने बोला कि न्यूजीलैंड किसी एक प्लेयर के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है. उन्होंने बोला कि, हम किसी एक या दो प्लेयर पर निर्भर नहीं होते हैं. मैं समझता हूं कि ये पूरी टीम का प्रदर्शन है.